सीतामढ़ी, अक्टूबर 9 -- सोनबरसा(सीतामढ़ी), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार स्थित राम मंदिर के समीप इंडो-नेपाल सड़क पर बुधवार की दोपहर सड़क किनारे खड़ी हाइवा से अनियंत्रित होकर एक बाइक टकरा गयी। इसमें बाइक पर सवार एक नेपाली व एक भारतीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान समीपवर्ती नेपाल के सर्लाही जिला के मलंगवा थाना क्षेत्र के वार्ड 10 निवासी दीपेन्द्र राउत के 20 वर्षीय पुत्र अजय पटेल और परिहार थाना क्षेत्र के खुरसाहा निवासी विनय पटेल के 18 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। काफी देर के बाद दोनों युवकों की पहचान हुई। इधर, सड़क हादसे में दोनों युवकों के मौत के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट ...