चतरा, फरवरी 21 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। सोनबरसा गांव निवासी उमेश यादव के 18 वर्षीय पुत्र नीरज यादव उर्फ भोला यादव की मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत मामले में गांव के 18 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा मृतक के दादा 70 वर्षीय जगदीश यादव के लिखित आवेदन पर प्रतापपुर थाना कांड संख्या 18/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आवेदन में जिक्र किया है कि नीरज 19 फरवरी को अपने दादा जगदीश यादव घर बलवा दोहर से करीब सात बजे शाम में जानवरों को सानी देकर नया होंडा साइन गाड़ी से सोनबरसा जाने के लिए निकला था। परंतु वह घर नहीं पहुंचा बीच में प्रतापपुर कुंदा रोड के बापू विद्या मंदिर के सामने सोनबरसा गांव के 17 लोगों ने एवं एक कोशियारा गांव के मिल कर हत्या कर दिया गया है। जगदीश यादव ने जीन लोगों को आरोपी बनाया है। उनमें सबसे पहले सोनबरसा ग...