सीतामढ़ी, मार्च 2 -- सोनबरसा। बचपन बचाओ आंदोलन अभियान के तहत मुख्यालय स्थित बाजार से बाल श्रम एवं बाल तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए सीतामढ़ी पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन बाल श्रम व बाल तस्करी से पांच बच्चों को मुक्त करवाया। अलग-अलग दुकान में नेपाल सहित अन्य जिला से नाबालिग बच्चों को लाकर बाल श्रम करवाने की सूचना पर कार्रवाई की गई। इसके उपरांत वरीय पुलिस उपाधीक्षक मो. नजीब अनवर के निर्देशन में गठित टीम का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सह सदस्य एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट सुशील कुमार सिंह ने की। वही टीम में शामिल एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के प्रतिनिधि मुकुंद कुमार चौधरी, स्थानीय थाना के सब इंस्पेक्टर श्याम जी कुमार, एपीओ शिव शंकर ठाकुर एवं पुलिस टीम ने बाल श्रम के खिलाफ अलग-अलग प्रतिष्ठानों से ...