गोरखपुर, जुलाई 30 -- सोनबरसा/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। सिंचाई विभाग के सींचपाल सुनील कुमार पांडेय ने मंगलवार को एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में सड़क के किनारे बने नाला का पानी नहर में गिराने का आरोप लगाया। उन्होंने छह नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ एम्स थाने पर तहरीर देकर विधिक कार्रवाई की मांग किया। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। दरअसल, सोनबरसा बाजार में सड़क के किनारे नाला निर्माण किया गया। लेकिन उस नाला के पानी की निकासी या निस्तारण की व्यवस्था नहीं किया गया। इधर बारिश में नाला के उफनाने और गंदगी फैलने के बाद स्थानीय लोगों ने नाला के पानी की निकासी नहर में कर दी थी। जिसमें सोमवार को जिलेदार व उनकी टीम पहुंची थी और नहर में पानी बहाने पर रोक लगाते हुए कार्रवाई की बात कही थी। इस बात को लेकर झड़प भी हुई थी। जिसमें स्...