सीतामढ़ी, जुलाई 9 -- सोनबरसा। प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओं के तहत तीन सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक गायत्री देवी ने किया। इनमें परसा से औरलाहिया तक 1.100 किलोमीटर सड़क 98.473 लाख रुपये, दोस्तियां से इंदरवा तक 2.800 किलोमीटर सड़क 353.998 लाख रुपये और अररिया से विशनपुर आधार तक 2.100 किलोमीटर सड़क का निर्माण 213.690 लाख रुपये की लागत से होगा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राम नरेश यादव, मंडल अध्यक्ष सूरज ठाकुर, जय नारायण राय, सीताराम साह, राजेश साह, उपेंद्र राय, बैजू साह, प्रमोद परिमल, सुरेश पटेल, देवेंद्र राम मुखिया दोस्तियां, शिवा राम, इंदल राय, दयानंद साह, अर्जुन कुमार, टीपू कुमार, अमन झा और युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अंकुश यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...