सीतामढ़ी, सितम्बर 9 -- सीतामढ़ी, हमारे प्रतिनिधि। कृषि विभाग की ओर से सोमवार को जिले के सोनबरसा प्रखंड में उर्वरक दुकानों पर छापेमारी अभियान चलायी गई। छापेमारी के दौरान इंदरवा गांव के वार्ड 15 इंदरवा चौक पर रामेश्वर महतो पिता रामवरन महतो के प्रतिष्ठान पर छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान अवैध उर्वरक एवं कीटनाशी जप्त किया गया। रामईश्वर महतो द्वारा कीटनाशी एवं यूरिया तस्करी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया जा रहा था। जिसको लेकर उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी दल का नेतृत्व जिला कृषि पदाधिकारी शांतनु कुमार ने किया। छापेमारी दल में सहायक कृषि अधिकारी रसायन मनोज कुमार, कृषि समन्वयक सोनबरसा सुनील कुमार, एसएसबी 51 वी बटालियन के सब इंस्पेक्टर संजीव दास व सोनबरसा थाना शामिल थे। वहीं अएक अन्य मामले में परिहार थाना के कन्हवा चेक पोस्ट क...