सीतामढ़ी, फरवरी 4 -- सोनबरसा। बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। जानकारी के अनुसार प्रखंड के सभी उच्च, माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय सभी निजी विद्यालयों समेत विभिन्न गांवों में विद्या की देवी मां शारदे की पूजा-अर्चना की गई। सुबह से बच्चे एवं युवाओं ने पूजा पंडालों में जाकर मां सरस्वती की प्रतिमा को नमन कर आशीर्वाद लिया। सरस्वती पूजा को लेकर विशेष कर छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के खासा उत्साह देखने को मिला। प्रखंड के विभिन्न निजी, सार्वजनिक, सरकारी एवं गैर- सरकारी शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना किया गया। इस दौरान राजद महिला प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल ने बताया कि सरस्वती पूजा बसंत पंचमी का एक विशेष महत्व है। आज ही के दिन से वसंत ऋतु की आगा...