महाराजगंज, जून 30 -- पनियरा,महराजगंज हिन्दुस्तान संवाद। पनियरा क्षेत्र के सोनबरसा कस्बे के तिराहे पर जल निकासी के लिए जिला पंचायत से तीस लाख की लागत से चार सौ मीटर बन रही नाली पहली ही बरसात नहीं झेल पाई। नाली का साठ मीटर तक का हिस्सा भरभरा कर ढह गया। तिराहे के निवासी बहरैची, ओमप्रकाश, अमरनाथ, अंगद, अजय, नौमी सिंह, बबलू, उजैर, अकबाल, रामप्रसाद विश्वकर्मा व घन्नू विश्वकर्मा आदि का कहना है कि इस कस्बे के तिराहे पर जल निकासी की समस्या वर्षों से थी। लोग नाली बनवाने के लिए मांग करते रहे हैं। तब जाकर जिला पंचायत से नाली बनने का काम शुरू हुआ। लेकिन बरसात में निर्माणाधीन नाली का साठ मीटर हिस्सा ढहने से यहां के लोग इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे में नाली कितने दिन टिकेगी? लोगों ने इसकी जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है।...