सीतामढ़ी, जुलाई 6 -- सोनबरसा। गिरते भू-जलस्तर से जिले के अधिकतर प्रखंड प्रभावित हो रहे हैं। परसौनी, रुन्नीसैदपुर, बोखड़ा, पुपरी, नानपुर के बाद सोनबरसा में भी कई गांवों में चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया है। धीरे-धीरे जल संकट गहराता जा रहा है। खासकर सोनबरसा की कन्हौली पंचायत के हालात बेहद गंभीर हो गयी है। कभी जहां गांवों में चापाकल से भरपूर पानी निकलता था, आज वही चापाकल सूख चुके हैं। लोगों के सामने पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर सरकार, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से राहत की गुहार लगा रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि अब हालात ऐसे हो गए हैं कि प्यास से गले सूखने लगे हैं। गांव की महिलाएं और बच्चे कई किलोमीटर दूर तक पानी ढोने को मजबूर हैं। कन्हौली पंचायत के मुखिया अविनाश सुमन उर्फ सोनू मंडल ने भी सोनबर...