सहरसा, जुलाई 4 -- सहरसा। संवाद सुत्र। सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर ढाला समिप एक अधेड़ व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है।अधेड़ व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में बट गया है। घटना की सूचना पर सोनवर्षा कचहरी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।और अज्ञात व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाने की कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी है।बताया जाता है।कि गुरुवार को दिन के साढे दस बजे के करीब सहरसा से समस्तीपुर जाने वाली पेसेंजर ट्रेन के आगे एक अज्ञात व्यक्ति ने सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर ढाला से उत्तर पुरानी सिंगल गेट नं 25 एंव 26 के पास अपनी नुंगी और गमछी खोल कर रख दिया।और ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान गंवा दीं हैं।रेलवे ट्रैक पर उनका शव दो भागों में बट गया है।अज्ञात व्यक्ति का कमर से उपरी हिस्सा ट्रेक...