सहरसा, जुलाई 12 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। गुरुवार को स्थानीय विकास भवन में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, विधायक, सांसद एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ मतदान केंद्रों के युक्तिकरण संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर जानकारी दी गई की 30 जून को मतदान केंद्रों के प्ररूप प्रकाशन के उपरांत दिनांक 06 जुलाई तक दावा, आपति के संबंध में जानकारी दी गई। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की वर्णित तिथि तक 74- सोनवर्षा(अ०जा०) अंतर्गत एक, 75-सहरसा अंतर्गत शून्य, 76-सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत एक, 77-महिषी अंतर्गत शून्य अर्थात 06 जुलाई तक दावा, आपति संबंधित समेकित रूप से कुल दो मामला प्राप्त हुए है। जिसका निवारण कर दिया गया है।ज्ञात हो की अधिकतम 1...