रुद्रप्रयाग, अप्रैल 13 -- मुख्यालय के कुदरत बाबा स्थित हनुमान मंदिर में तीन दिनों से चल रहा सुंदरकांड का रविवार को पूजा अर्चना और हवन के साथ समापन हो गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्य अर्जित किया। वहीं सोनप्रयाग में भी हनुमान मंदिर में भगवान शंकर और हनुमान की मूर्ति स्थापना की गई। केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव सोनप्रयाग में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजन हवन के बाद भगवान भोले शंकर और भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित की गई। बीते दिनों सोनप्रयाग बाजार में स्थित हनुमान मंदिर में अज्ञात विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा मंदिर में रखी मूर्ति खंडित कर गई थी, जिसका स्थानीय व्यापारियों ने विसर्जन किया था। रविवार को व्यापारियों के सहयोग से पुनः मंदिर में पूजन हवन एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कर हनुमान...