रुद्रप्रयाग, अगस्त 4 -- लगातार हो रही बारिश के बाद भी केदारनाथ जाने वाले भक्तों में पूरा उत्साह है। सोमवार को केदारनाथ के लिए 3500 यात्रियों को सोनप्रयाग से रवाना किया गया। हालांकि सुबह तेज बारिश के चलते यात्री सुरक्षा को पुलिस ने कुछ देर यात्रियों को रोके रखा किंतु बाद में बारिश कम होते ही 12 बजे सभी यात्रियों को केदारनाथ के लिए रवाना किया गया। जनपद में लगातार बारिश का कहर जारी है। बावजूद केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों की निरंतर आवाजाही बनी है। सोमवार को सोनप्रयाग में 3500 यात्री केदारनाथ के लिए जमा हुए। तेज बारिश के चलते यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें कुछ देर रोका गया। बाद में जब बारिश कम हुई और मौसम ठीक हुआ तब 12 बजे यात्रियों को सोनप्रयाग से रवाना किया गया। सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच भी पुलिस लगातार निगरानी करती रही ताकि...