रुद्रप्रयाग, जून 30 -- केदारनाथ धाम की यात्रा सोमवार को फिर से पटरी पर लौट गई। हालांकि भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए शासन के निर्देशों पर बीते दिन 24 घंटे के लिए यात्रियों की आवाजाही रोकी गई थी, किंतु सोमवार सुबह बारिश कम होते ही 10 बजे सोनप्रयाग से यात्रियों को केदारनाथ धाम के लिए भेजा गया। सुबह 3 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ धाम रवाना हुए। जनपद में लगातार बारिश जारी है। ऐसे में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन यात्रा का संचालन कर रहा है। तेज बारिश और भूस्खलन की स्थिति की संभावना को देखते ही यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी जा रही है, जबकि मौसम अनुकूल होते ही यात्रियों की आवाजाही कराई जा रही है। सोमवार सुबह तेज बारिश के चलते सुबह 5 बजे से 10 बजे तक यात्रियों की आवाजाही रोकी गई। जबकि इसके बाद मौसम ठीक होत...