छपरा, अगस्त 5 -- सोनपुर स्टेशन की दुकानों की हुई ई-नीलामी से आवंटन रेलवे को मिलेगा 88.89 लाख का नॉन-फेयर राजस्व सोनपुर । संवाद सूत्र पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के सोनपुर स्टेशन तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर वाणिज्यिक दुकानों के आवंटन के लिए दिनांक 02 अगस्त एवं 05 अगस्त 2025 को ई-नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई। इस प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न स्थानों की दुकानों एवं स्टॉलों का पारदर्शी एवं प्रतिस्पर्धी तरीके से आवंटन किया गया। सोनपुर स्टेशन के एप्रोच रोड पर स्थित दुकानों की ई-नीलामी में कुल 365 में से 35 दुकानों का सफलतापूर्वक आवंटन किया गया। इस प्रक्रिया से रेलवे को प्रति वर्ष 5,56,409 का राजस्व प्राप्त होगा, जिससे तीन वर्षों में कुल 16,69,227 की आय सुनिश्चित की गई है। यह पहल रेलवे की "आयवर्धन नीति" के तहत नॉन-फेयर रेवेन्यू बढ़ाने की ...