छपरा, नवम्बर 6 -- छपरा, हमारे संवाददाता। जिले में विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर गुरुवार को पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में था। सोनपुर से लेकर माझी तक गंगा और सरयू नदी के किनारे कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। सुरक्षा बलों की टीम लगातार नावों से नदी में पेट्रोलिंग कर रही थी, वहीं दियारा क्षेत्र में घोड़े पर सवार पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी और घोषणा पुलिस क्षेत्र में एक-एक लोगों की गतिविधि की नजर रख रही थी। ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।दिनभर सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह ,एकमा पुलिस अंचल के डीएसपी राजकुमार खुद मोर्चे पर नजर आए। उनकी गाड़ियां पूरे दिन सड़कों पर दौड़ती रहीं और सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेती रहीं। प्रशासन ने बताया कि चुनाव के मद्देनज़र नदी किनारे के इलाकों को अति संव...