पटना, जून 4 -- नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि सोनपुर को पटना से जोड़कर एक सैटेलाइट सिटी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हम लैंड पूलिंग पालिसी ला रहे हैं। आपलोग जैसा नोएडा और गुड़गांव में जाकर देखते हैं। उसी तरीके का टाउनशिप डेवलप करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रहे हैं। वे मंगलवार को दानापुर स्थित बीएस कॉलेज मैदान में आयोजित नगर परिषद के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास सह उद्घाटन किया। उन्होंने 19.73 करोड़ से निर्मित विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और 44.40 करोड़ से विभिन्न योजनाओं का होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया। साथ ही राज्य योजना से 15.95 करोड़ से निर्मित होने वाले 15 योजनाओं का शिलान्यास भी किया। मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि 15 अगस्त से पटना का मेट्रो युक्त शहर के रूप में देश में गिनती हो जाएगी। बिहार में 200...