मुजफ्फरपुर, जून 23 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी गांव के मुस्लिम टोला में रविवार की सुबह करीब नौ बजे पुलिस ने छापेमारी कर मो. जाकिर हुसैन के दरवाजे से चोरी की तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की है। इसमें दो ट्रैक्टर ट्रॉली सोनपुर से शनिवार की रात करीब एक बजे दुकानदार सुबोध कुमार सिंह की बालू सीमेंट दुकान के परिसर से चोरी हुई थी, जबकि एक ट्रैक्टर ट्रॉली की जांच चल रही है। पुलिस के आने की भनक लगते ही मो. जाकिर हुसैन फरार हो गया। पूछताछ के लिए महिला को हिरासत में लेने की कोशिश पर मो. जाकिर हुसैन के परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की। मामला बिगड़ता देख सकरा थाने से भारी संख्या में पुलिस पहुंची। उसके बाद जाकिर हुसैन की पत्नी नगीना खातून, पुत्र मो. मुश्ताक व पुत्री शबनम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित...