छपरा, जून 16 -- सोनपुर। संवाद सूत्र दिल्ली, खगड़िया और सोनपुर थाने के शिकारपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक तरफ जहां सोनपुर नगर पंचायत के वृंदावन कॉलोनी, शाहपुर और शिकारपुर गांव से अलग- अलग घटनाओं में अपहृत तीन नाबालिग छात्राओं को बरामद कर लिया वहीं खगड़िया से एक आरोपित युवक को भी गिरफ्तार कर । गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन पुलिस बल के सहयोग से किया।इस संबंध में थानाध्यक्ष ने सोमवार की शाम में बताया कि बरामद तीनों नाबालिग छात्रा को 164 के बयान के लिए छपरा सिविल कोर्ट भेजा जायेगा। उचक्कों ने डिक्की का ताला तोड कर 48 हजार उड़ाये मकेर । थाना क्षेत्र के मकेर बजार पर सोमवार की शाम किराना दुकान पर मोटरसाइकिल खड़ी कर सामान लेने गये ग्राहक के उचक्कों ने डिक्की का ताला तोड कर 48 हजार ...