छपरा, नवम्बर 23 -- लोक साहित्य से लेकर कथा - उपन्यास, इतिहास - परंपरा और किताबें की प्रासंगिकता पर होगी चर्चा दो दिनों के कार्यक्रम में साहित्य की प्रासंगिकता पर साहित्यकार करेंगे चर्चा छपरा, हमारे प्रतिनिधि। सोनपुर मेला में न केवल आस्था संस्कृति और परंपरा की बात हो रही है बल्कि साहित्य और समाज के रिश्ते को भी समझने की कोशिश शुरू की गई है। इस वर्ष सोनपुर साहित्य उत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम 26 नवंबर को शुरू होगा। मेला के मंच से होने वाले इस कार्यक्रम में राज्य के प्रख्यात साहित्यकार , कवि आलोचक, लोक साहित्य व उपन्यास की परंपरा और किताबों की दुनिया पर समवेत रूप से चर्चा करेंगे । अलग-अलग सत्रों में विभाजित यह कार्यक्रम साहित्य प्रेमियों, बुद्धिजीवियों और विद्यार्थियों के लिए बड़ा उपयोगी साबित होगा। तेरा मेला पीछे छूटा सत्र से होगी शुरुआत मि...