छपरा, अक्टूबर 9 -- सोनपुर विधान सभा क्षेत्र का नामांकन एसडीओ कार्यालय में परसा विधान सभा का नामांकन डीसीएलआर के कार्यालय कक्ष में होगा सोनपुर, संवाद सूत्र। चाक- चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था के बीच सोनपुर व परसा विधान सभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो रही है। सोनपुर विधान सभा क्षेत्र का नामांकन एसडीओ कार्यालय कक्ष में जबकि परसा विधान सभा क्षेत्र का नामांकन प्रक्रिया डीसीएलआर के कार्यालय कक्ष में होगा । अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी स्निग्धा नेहा और अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी मो. अखलाख अंसारी ने बताया कि 10 से आगामी 17 अक्टूबर तक नामांकन पत्र पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। 18 अक्टूबर को संवीक्षा, 20 अक्टूबर तक नाम वापसी, प्रथम चरण में 06 अक्टूबर को मतदान और 14 अक्टूबर को मतगणना की ति...