मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अमित सरन ने पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पद का कार्यभार शुक्रवार को संभाल लिया। उन्होंने यह दायित्व विवेक भूषण सूद से लिया। रेल मंत्रालय द्वारा सोनपुर मंडल के प्रशासनिक नेतृत्व के लिए अमित सरन की नियुक्ति की गई है। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वे नई दिल्ली स्थित बड़ोदरा हाउस में मुख्य परियोजना प्रबंधक (हाइड्रोजन ट्रेन सेट) के पद पर कार्यरत थे। अमित सरन भारतीय रेलवे यांत्रिक इंजीनियर्स सेवा (आइआरएसएमई) के 1994 बैच के अधिकारी हैं। इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक उपाधि प्राप्त की है। इसके साथ ही संचालन प्रबंधन में एमबीए तथा सिराक्यूज विश्वविद्यालय, संयुक्त राज्य अमेरिका से लोक प्रशासन में उन्न...