छपरा, नवम्बर 10 -- चार इंस्पेक्टर अस्थायी थानों के बने थानेदार, अन्य में लगाये गए सब इंस्पेक्टर विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला छपरा, हमारे संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में इस वर्ष सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। श्रद्धालुओं, पर्यटकों और व्यापारियों की भीड़ को देखते हुए व्यापक सुरक्षा योजना बनाई गई है। इसी क्रम में मेला क्षेत्र में कुल 13 अस्थायी थाना स्थापित किए गए हैं, जहां थानाध्यक्षों की पोस्टिंग की गई है। इनमें चार इंस्पेक्टर को थानेदार के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि शेष थानों पर सब-इंस्पेक्टर और अन्य पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि सोनपुर मेला 10 दिसंबर तक चलेगा और इस अवधि में पुलिस पूरी तरह सतर्क रहेगी। उन्होंने कहा कि मेले के हर हिस्...