छपरा, नवम्बर 11 -- कम्युनिटी पुलिस के ग्रुप लीडरों की बैठक में लिया गया निर्णय सोनपुर । संवाद सूत्र सोनपुर में सोमवार को कम्युनिटी पुलिस के ग्रुप लीडरो की आयोजित बैठक में मेले में उमड़ने वाली भीड नियंत्रण, विधि व्यवस्था संघारण और भूले - भटके को मिलाने में ' पुलिस प्रशासन को आवश्यकतानुसार सक्रिय सहयोग करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कम्युनिटी पुलिस के संयोजक राजीव मुनमुन ने की। बैठक में भीड़ नियंत्रण, विधि - व्यवस्था संघारण, भीड़ का मार्गदर्शन तथा भूले भटके को मिलवाने में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष और अधिक सक्रिय रूप से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का निर्णय लिया गया। इस टीम के माध्यम से 250 युवक और 50 रिटायर अनुभवी लोग भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। बैठक में संचालन कमिटी के संयोजक राजीव मुनमुन,संरक्षण मंडल के आनंद किशोर सिंह ...