छपरा, नवम्बर 30 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला प्रशासन के निर्देश पर रविवार को सोनपुर मेला परिसर में माइंडफेस्ट क्विज का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सरकारी और निजी विद्यालयों के हाई स्कूल वर्ग के लगभग 450 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी जानकारी, प्रतिभा और तर्क क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता स्कूल और ओपन कैटेगरी में विभाजित थी। विजेता प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण व समग्र शिक्षा के राजेश कुमार मांझी, डॉ. अजय कुमार उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका डॉ. नसीम अख्तर (उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय झउवा, दिघवारा) ने निभाई।साथ ही शिक्षक विष्णु कुमार, मोहम्मद सुलेमान, प्रभु बै...