छपरा, नवम्बर 30 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। ऐतिहासिक सोनपुर मेला इस बार भी बच्चों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले में प्रवेश करते ही रंग-बिरंगे खिलौने, टेडीबियर और तरह-तरह की बच्चों की वस्तुओं से सजी दुकानें बच्चों का मन मोह ले रही हैं। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण सपरिवार मेले में लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। परिवारों ने घूमने-फिरने के साथ जमकर खरीदारी की और मेले में उत्साह का माहौल पूरे दिन बना रहा। पटना से आये शाश्वत व उनके मां-पापा ने कहा कि मेले में लगी खिलौनों की सैकड़ों दुकानों पर कार्टून कैरेक्टर वाले टेडीबियर, रिमोट कंट्रोल कार, पजल गेम, गन, गुड़िया-गुड़िया-घर सेट, बच्चों के झूले व अन्य सामानों की भरमार है। दुकानदारों ने बताया कि इस वर्ष बच्चों के लिए विशेष रूप से नई डिजाइन और आकर्षक रंगों के टेडीबियर व खिलौने लाए गए ...