छपरा, नवम्बर 21 -- सोनपुर, संवाद सूत्र। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के आउटडोर कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार को रमणा खेल मैदान में आयोजित घुड़दौड़ प्रतियोगिता में पटना का सुल्तान रफ्तार का बादशाह बना। सोनपुर का चंचल द्वितीय जबकि पीलीभीत का राजा नामक घोड़ा तृतीय स्थान पर रहा। इन तीनों घोड़े के घुड़सवार को चमचमाता कप देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अमन समीर ने किया । घुड़दौड़ प्रतियोगिता में कुल 10 घोड़े शामिल हुए। इनमें पटना के बिलाल का घोड़ा सुल्तान, हबीब का घोड़ा चांदनी, बब्लू का घोड़ा बादल, गुलाब हुसैन का घोड़ा सब्जा, यूपी पीलीभीत के मो. तालीब का घोड़ा राजा, लक्की का घोड़ा रॉकी, तस्लीम का घोड़ा राकेट, सोनपुर के मुकेश सिंह का घोड़ा बुलेट राजा, नीरज कुमार का घोड़ा चंचल और सर्वजीत सिंह का घोड़ा राजा बाबू शामिल हुए। प्रतियोगिता के पहले...