छपरा, नवम्बर 29 -- सोनपुर। संवाद सूत्र एशिया फेम हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के पुल घाट से कालीघाट के बीच रविवार को अपराह्न 2 बजे नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी मो. शमीम अंसारी ने दी। मालूम हो कि नौका दौड़ प्रतियोगिता को देखने के लिए पुलघाट और कालीघाट पर दूर- दराजों से आये हजारों दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ती है। नौका दौड़ प्रतियोगिता के संयोजकदिनेश सहनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सारण और वैशाली जिले के कुल 20 टीमों के शामिल होने की संभावना है। प्रतियोगिता में शामिल नावों को आकर्षक ढंग से सजाया जाता है। उस पर तिरंगा लहरा रहा होता है। एक नाव पर तीन नाविक सवार होते हैं। नाव पर सवार सभी नाविक हरे रंग के हाफ पैन्ट, उजला टी सर्ट पहने हुए रहते हैं। उनके सिर पर केसरिया रंग की पगड़ी बंधी रहती है। बड़ा ही मनोहारी ...