छपरा, नवम्बर 13 -- थियेटरों और झूलों का प्रदर्शन शुरू होते ही मेले में बढ़ गई है दर्शकों की चहल पहल और रौनक सोनपुर। संवाद सूत्र कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 32 दिनों तक चलने वाले ऐशिया प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेले का विधिवत उद्घाटन बीते 09 नवंबर को सारण प्रमंडल के आयुक्त राजीव रौशन और डीआईजी निलेश कुमार द्वारा किया जा चुका है। मेंले के शुरू होने के पांचवें दिन गुरूवार की शाम अनुमंडल प्रशासन ने मेले में लगे सभी छह थियेटरों में तीन थिएटर को लाइसेंस निर्गत किया । इसके साथ ही थियेटरों का प्रदर्शन शुरू हो गया। इसके अलावा तत्काल सात झूलों को भी लाइसेंस निर्गत किया गया है। थियेटरों का प्रदर्शन शुरू होते ही मेले में दर्शकों की चहल पहल और रौनक बढ़ गई है। इस संबंध में एसडीओ स्निग्धा नेहा ने गुरूवार की शाम में बताया कि लाइसेंस के लिए अप्लाई किए गए...