छपरा, नवम्बर 29 -- सोनपुर, संवाद सूत्र। हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला ग्राउंड के डाक बंगला मैदान में शनिवार को आयोजित डॉग शो प्रतियोगिता में बेस्ट शो में सोनपुर के जर्मन शेफर्ड खलीफा ने बाजी मारी। उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सोनपुर का लेबरा डोर रानी दूसरे स्थान पर जबकि सोनपुर की ही चार्ली तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बेस्ट हुक्मबरदारी में सोनपुर के दीपंकर भट्टाचार्य का लेबरा डोर विक्की, सोनपुर के आदित्य कुमार की लेबरा डोर रानी दूसरे स्थान पर रही। साज - सज्जा में सोनपुर की कल्पना शर्मा की लेबरा डोर आरियो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला पशुपालन विभाग के सौजन्य से आयोजित इस डॉग शो प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. ओबेदुल्लाह और जिला नजारत उप समाहर्ता रवि प्रकाश ने दीप प्रज्जवलित कर किया। डॉग शो प्रतियोगिता में सोनपुर, वैशा...