छपरा, नवम्बर 11 -- सोनपुर मेले में कृषि विभाग की प्रदर्शनी बनेगी आकर्षण का केंद्र छपरा, हमारे प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला इस बार सिर्फ मनोरंजन और व्यापार का ही नहीं, बल्कि कृषि नवाचारों का भी केंद्र बन गया है। मेला परिसर में कृषि विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी किसानों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। ईख की खेती के अलावा अन्य तरह की खेती की जानकारी दी जा रही है। प्रदर्शनी में आधुनिक खेती से जुड़ी कई तकनीकों और योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में ड्रिप इरिगेशन सिस्टम, जैविक खेती, मिट्टी जांच केंद्र, फसल सुरक्षा तकनीक, बीजों की उन्नत किस्में और कृषि यंत्रों के प्रदर्शन ने किसानों का ध्यान खींचा है। विशेषज्ञ किसानों को फसल उत्पादन बढ़ाने के नए तरीकों के साथ-साथ लागत घटाने के उ...