छपरा, नवम्बर 24 -- सोनपुर। संवाद सूत्र हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में ऊनी कपड़ों के बाजारों में इस बार अभी तक गर्म कपड़ों की बिक्री में गर्माहट नहीं आई है। इसका कारण फिलहाल ठंड की जगह मौसम का अबतक गर्म रहना बताया जा रहा है। बीते 09 नवंबर को हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेले का विधिवत उद्घाटन सारण प्रमंडल के आयुक्त और पुलिस उप महानिरीक्षक ने किया था। उद्घाटन के दिन से ही ठंड नही रहने के कारण इस बाजार में बिक्री मंद चल रही है। मालूम हो कि नखास से ड्रालिया चौक होते हुए मीना बाजार तक ऊनी शाल,कंबल, स्वेटर,जैकेट आदि के लगभग सौ से अधिक दुकानें लगी हुई हैं। जम्मू कश्मीर के अलावा अमृतसर, लुधियाना, पानीपत, सहारनपुर, नीरपुर,मुजफ्फरनगर आदि जगहों से कंबल, चादर, स्वेटर आदि के व्यवसायियों ने अपनी दुकानें लगा रखी हैं। मेले में ऊनी बाजार की खासियत यह है कि हर वर्ष ऊन...