छपरा, नवम्बर 15 -- रविवार को दूसरे जिलों से मेला घूमने बमड़ रही है, लेकिन साप्ताहिक अवकाश पर यह संख्या कई गुना बढ़ने की उम्मीद है। मेला क्षेत्र में दुकानों, पशु हाट, फूड कोर्ट, सांस्कृतिक मंचों और मनोरंजन स्थलों पर सुबह से ही लोगों की आवाजाही बढ़ने लगी है। परिवार, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में मेले का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि शाम तक मेला परिसर में विशेष रूप से भारी भीड़ जुट सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त तैयारी की है। मेला क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग, पैदल सुरक्षा गश्ती और सीसीटीवी निगरानी को और सख्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष से लगातार सभी सेक्टरों की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा मेडिकल टीम, एनएच...