छपरा, नवम्बर 13 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। विश्वविख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला अपनी परंपराओं और लोक संस्कृति के लिए जाना जाता है। इस बार मेले की असली रौनक ग्रामीण आधी आबादी बढ़ा रही हैं। सुबह से ही सोनपुर जंक्शन पर महिलाओं की भीड़ उमड़ती है जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों व पड़ोसी जिलों से आई होती हंै। खाना बना-खा कर बच्चों के साथ ट्रेन व बस से मेला पहुंच रहीं हैं। ट्रेन से उतरती महिलाओं की कतार मेला परिसर तक फैली रहती है। सिर पर पोटली, गोद में बच्चा और चेहरे पर उत्साह-यह दृश्य सोनपुर मेले की पहचान बन चुका है। लोगों का कहना है कि सोनपुर मेले की असली जान ये ग्रामीण महिलाएं ही हैं - जो अपने रंग, रौनक और उल्लास से इस ऐतिहासिक मेले को जीवंत बनाती हैं। खरीदारी में उत्साह, हर दुकान पर दिखी भीड़ दिनभर महिलाएं मेले की गलियारों में घूमती नजर आती हैं। को...