छपरा, नवम्बर 22 -- भारत एक सांस्कृतिक राष्ट्र है, यहां कण- कण में बसते हैं राम राम के आदर्शों का अनुकरण कर ही अपसंस्कृतियों से बचा जा सकता है सोनपुर मेले में रामायण मंचन का हुआ शुभारंभ फोटो- 37- सोनपुर के हरिहर नाथ मंदिर के दक्षिण भाग में मर्यादा पुरूषोतम राम की लीलाओं पर आधारित रामायण मंचन कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीडीसी व अन्य सोनपुर। संवाद सूत्र यहां के प्रसिद्ध हरिहर नाथ मंदिर के दक्षिण भाग में मर्यादा पुरूषोतम राम की लीलाओं पर आधारित रामायण का मंचन देखने के लिए महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पर्यटन विभाग के सौजन्य व जिला प्रशासन के तत्वावधान में आगामी 29 नवंबर तक चलने वाले इस रामायण मंचन का विधिवत शुभारंभ शनिवार की देर शाम सारण के डीडीसी यतेन्द्र कुमार पाल, एडीएम मुकेश कुमार और सांसद प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज...