छपरा, नवम्बर 10 -- एडवेंचर स्पोर्ट्स व वाटर स्पोर्ट्स के रोमांच का अनुभव करेंगे मेलार्थी गंगा आरती, रामायण मंचन जैसे कार्यक्रम की प्रस्तुति न्यूमेरिक 32 दिनों तक चलेगा सोनपुर मेला 12 किस्म के इवेंट होंगी मेले में फोटो- 7 सोनपुर मेले में घरेलू सामान की खरीददारी करती महिलाएं 8 सोनपुर मेले के एक फुटपाथी दुकान पर चूड़ियां खरीदती मेला घूमने आई महिलाएं 10 सोनपुर मेले में टैटू बनवाती महिला 11 सोनपुर मेले के मैदान में घुड़सवारी करते युवक छपरा, हमारे प्रतिनिधि। सोनपुर मेले में आये श्रद्धालु इस बार एडवेंचर स्पोर्ट्स व वाटर स्पोर्ट्स के रोमांच का अनुभव करेंगे। मेले को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से बहुआयामी पहचान देने का प्रयास किया जा रहा है। एक तरफ मेला में पारंपरिक परिधानों से लेकर आधुनिक फैशन तक के कपड़े बिकने को तैयार हैं तो दूसरी ओ...