छपरा, नवम्बर 12 -- सोनपुर । संवाद सूत्र हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में कार्तिक पूर्णिमा के दौरान सोनपुर मंडल ने अपनी उत्कृष्ट प्रशासनिक दक्षता, समन्वय और यात्री-केंद्रित दृष्टिकोण का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। इस वर्ष मेला में यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ-साथ संपूर्ण व्यवस्थाएँ सुचारु, सुरक्षित और संतोषजनक रहीं जो सोनपुर मंडल की सूक्ष्म योजना और प्रभावी क्रियान्वयन का प्रमाण है। गत वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर जहाँ 57,244 यात्रियों ने यात्रा की थी, वहीं इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 58,241 तक पहुँच गई। यह वृद्धि यात्रियों के विश्वास, सेवाओं की गुणवत्ता और मंडल की बेहतर तैयारियों का परिणाम है। मेला क्षेत्र में नॉन-फेयर रेवेन्यू के अंतर्गत स्टॉल, गेमिंग ज़ोन, कैंटीन इत्यादि की नीलामी की गई, जिससे रेलवे को 18,95,077 रुपए की अतिरि...