छपरा, सितम्बर 26 -- अल्पकालीन आमंत्रण सूचना के तहत आवेदन देने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर सोनपुर , संवाद सूत्र। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरकारी स्तर पर आगामी तीन नवंबर से चार दिसंबर तक आयोजित होने वाले एशिया प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा कराये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इच्छुक कलाकारों से 10 अक्टूबर तक आवेदन मांगे गए हैं । यह जानकारी शुक्रवार को डीपीआरओ ने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि पारंपरिक व लोक संस्कृति पर आधारित विभिन्न विधाओं -गीत-संगीत, लघु नाटक, विभिन्न वाद्य यंत्र वादन, नृत्य आदि की प्रस्तुति के लिए इच्छुक कलाकार या सांस्कृतिक दल दिनांक 10 अक्टूबर तक कार्यालय अवधि में अपना आवेदन जिला कला संस्कृति पदाधिकारी के कार्यालय में दे सकते हैं। अंतिम रूप से ...