छपरा, दिसम्बर 10 -- सोनपुर। संवाद सूत्र हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेले के समापन समारोह में प्रदेश के पर्यटन, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री अरूण शंकर प्रसाद ने सरकारी और गैर सरकारी प्रदर्शनियों के अलावा मेले के संचालन में महती भूमिका निभाने वाले को भी पुरस्कृत किया। सरकारी प्रदर्शनियों में ग्रामश्री मंडप को प्रथम, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को द्वितीय और कला एवं संस्कृति विभाग की प्रदर्शनी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। इसी तरह गैर सरकारी प्रदर्शनियों में हिम गंगे को प्रथम, झंडू च्यवनप्राश को द्वितीय और पैन हेल्थ अगीज को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। वहीं गंगा आरती की आकर्षक प्रस्तुति के लिए उदय शंकर को, रामायण मंचन की व्यवस्था व प्रस्तुति के लिए अमित कुमार को, पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल के निर्माण व सजावट के लिए ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह टूनट...