छपरा, दिसम्बर 10 -- सोनपुर। संवाद सूत्र हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में पर्यटन विभाग के सांस्कृतिक मंच पर बुधवार की शाम बाल कलाकारों ने अपनी गायिकी से पंडाल में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में बाल कलाकारों ने फिल्मी गीत एवं भजन की प्रस्तुति की। जब बाल कलाकार उत्कर्ष अपनी बहन वैष्णवी के साथ मुख्य मंच पर भजन बांके बिहारी मेरे लाल की प्रस्तुति की तो पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। एकदम सधे हुए स्वर और ताल में दोनों की प्रस्तुति बहुत ही शानदार रही। वहीं एक अन्य बाल कलाकार सात्विक शुभम ने भी बहुत ही निराले अंदाज में फिल्म याराना का गीत तेरे जैसा यार कहां कहां ऐसा याराना गाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। गायक रोशन कुमार ने भजन, लोकगीत आदि एक से बढ़कर एक रचना की आकर्षक प्रस्तुति कर श्रोताओ को मंत...