छपरा, दिसम्बर 4 -- सोनपुर , संवाद सूत्र। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला ग्राउंड के डाक बंगला मैदान में आउटडोर खेल कार्यक्रम के तहत गुरुवार को एक दिवसीय बालक शतरंज प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सारण ने मुंगेर को एक के मुकाबले तीन अंक से पराजित कर प्रतियोगता पर अपना कब्जा जमा लिया। शतरंज प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सारण और मुंगेर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सारण ने मुंगेर को एक के मुकाबले तीन अंकों से पराजित कर प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमा लिया। सारण ने तीन अंक प्राप्त किए जबकि मुंगेर को एक अंक से ही संतोष करना पड़ा। इसके पूर्व शतरंज प्रतियोगिता का पहला मुकाबला सारण और तिरहुत के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सारण ने तिरहुत को एक के मुकाबले चार अंकों से पराजित कर दिया। सारण ने चार अंक प्राप्त किए जबकि तिर...