छपरा, नवम्बर 10 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में इस बार बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मेला परिसर में आकर्षक झूलों और मनोरंजक खेलों का मेला सज गया है। बच्चों के लिए विभिन्न तरह के झूले जैसे ड्रैगन ट्रेन, ब्रेक डांस, मिक्की माउस झूला, एयर बोट, टॉय ट्रेन और जंपिंग बाउंसर विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। शाम ढलते ही झूलों पर बच्चों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। मेले में हर साल माता-पिता भी बच्चों के साथ आनंद लेते दिख रहे हैं। मेला प्रशासन ने ऑपरेटरों को सुरक्षा निर्देश दिए गए हैं। मेले में मिठाइयों, खिलौनों और गुब्बारों की दुकानों से बच्चों का उत्साह और बढ़ गया है। हर ओर हंसी-खुशी और उत्सव का माहौल है। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और मेला की रौनक ने यह साबित कर दिया है कि सोनपुर मेला न ...