छपरा, नवम्बर 25 -- सोनपुर। संवाद सूत्र हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के पर्यटन विभाग के मुख्य सांस्कृतिक मंच पर बुधवार 26 नवंबर को पहली बार दो दिवसीय साहित्य उत्सव का शुभारंभ हो रहा है। इस साहित्योत्सव में राज्य और देश के ख्याति प्राप्त साहित्यकार और कवि भाग लेंगे जिनकी स्वीकृति मिल चुकी है। प्रथम दिन साहित्योत्सव के उद्घाटन सत्र में चर्चित साहित्यकार अरुण कमल, रत्नेश्वर सिंह, रवींद्र भारती, सुरेन्द्र मानपुरी एवं कुमार रजत भाग लेंगे। साहित्योत्सव का उद्घाटन दोपहर 12बजे होगा। उद्घाटन सत्र का विषय है तेरा मेला पीछे छूटा । इस सत्र का संचालन जय प्रकाश करेंगे।दूसरे सत्र में "बटोहिया साहित्य में लोक विषय पर साहित्यकार पृथ्वी राज सिंह, अनीश अंकुर, जयप्रकाश और उत्कर्ष आनंद के संबोधन होंगे ।तीसरे सत्र में कथा, उपन्यास की चुनौतियां पर चर्चा होगी । चौथे...