छपरा, नवम्बर 25 -- अबतक के विशेष अभियान में कुल 279 लड़कियों को कराया मुक्त छपरा, हमारे संवाददाता। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाया व अलग-अलग ऑर्केस्ट्रा में छापेमारी कर नेपाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश की पांच नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने दी। उन्होंने बताया कि प्रियंक कानूनगो, सदस्य-राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पत्र के आलोक में हरिहरनाथ थाना पुलिस टीम थाना सोनपुर मेला में चल रहे विभिन्न ऑर्केस्ट्रा की विधिवत घेराबंदी कर छापेमारी की। इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर ऑर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली पांच नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। इनमें उत्तर प्रदेश की 2, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व नेपाल की एक-एक लड़की को मुक्त कराया गया। इस संबंध में हरिहरनाथ थाना क...