छपरा, नवम्बर 19 -- ग्रामीण हुनर, संस्कृति और आत्मनिर्भरता की सुगंध श्रृंगार सामग्री, ऊनी चादर, चप्पल-सैंडल, घरेलू सजावटी वस्तुएं उपलब्ध छपरा, हमारे प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में ग्राम श्री की भावना वाली दुकानें इस बार सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मिलावट और कृत्रिम उत्पादों के इस दौर में ग्रामीण अंचल से आईं महिलाओं द्वारा बनाए गए शुद्ध, घरेलू और स्थानीय उत्पाद लोगों को खूब लुभा रहे हैं। इस मंडप में प्रवेश करते ही ऐसा लगता है मानो ग्रामीण हुनर, संस्कृति और आत्मनिर्भरता की सुगंध एक साथ फैल रही हो। राज्य के विभिन्न जिलों से आये समूहों ने अपने-अपने उत्पादों के स्टॉल सजाए हैं। इनमें चूड़ियों की मांग सबसे अधिक है। स्टॉल पर महिलाओं की भीड़ लगातार दिख रही है। ठीक बगल में दीदियों द्वारा बनाई गई कचौड़ी, समोसा और ख...