छपरा, नवम्बर 12 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। जिला प्रशासन छपरा के कला, संस्कृति व युवा विभाग के तत्वावधान में सोनपुर मेला के सांस्कृतिक मंच पर मंगलवार की शाम कला कुंज हाजीपुर (वैशाली) संस्था की ओर से आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तुत की गई। संस्था के कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत कलाकार शिल्पा ने 'जय जय भैरवी' भजन पर भावनात्मक नृत्य से की, जिसे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा। इसके बाद कलाकार मंटू व कृष्ण चंचल ने भजन और ग़ज़ल की मधुर प्रस्तुतियों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। दोनों कलाकारों की आवाज़ और सुर ने मंच का वातावरण भक्तिमय और संगीतमय बना दिया। वहीं, रिया, संजय राय और शिल्पा की संयुक्त प्रस्तुति ने मंच पर एक नई ऊर्जा का संचार किया। नाल पर संगत...