धनबाद, नवम्बर 21 -- धनबाद सोनपुर मेला में कोल इंडिया की ओर से पवेलियन लगाया गया है। उक्त पवेलियन में कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों की ओर से स्टॉल लगाए गए हैं। बीसीसीएल की ओर से मुनीडीह माइंस में खनन की लांगवॉल तकनीक, कन्वेयर बेल्ट और मोनो रेल का प्रदर्श लगाया गया है। बीसीसीएल के प्रदर्शन मेला में आकर्षण का केंद्र है। मुनीडीह से बीसीसीएल के कुछ अधिकारी-कर्मचारी मसलन उपप्रबंधक अनुराग कुमार एवं सहायक प्रबंधक (खनन) रंजीत कुमार के साथ कर्मियों का दल गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...