छपरा, नवम्बर 27 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला आउटडोर खेल कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बालक फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। फुटबॉल संयोजक रूपनारायण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार के कुल 9 प्रमंडल भाग ले रही हैं। चार दिवसीय अंतर प्रमंडल प्रतियोगिता के पहले दिन तिरहुत ने कोसी के साथ संघर्षपूर्ण मैच में 1 - 0 से जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया। वहीं दूसरे मैच में सारण ने मगध को (7-1) से बुरी तरह पराजित किया। सुबह में बीपीआरओ सोनपुर राजेश प्रसाद ने फुटबॉल को किक मार प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। फुटबॉल संयोजक रूपनारायण और दंगल कोच गौरी शंकर, जिला बॉक्सिंग कोच दीपक कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।। इस अवसर पर मुख्य रूप से विभिन्न खेलों के संयोजक-अधिकारी उपस्थित रहे। जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी , स...