छपरा, नवम्बर 13 -- परसा, एक संवाददाता। परसा-मकेर पथ पर फतेहपुर के समीप बुधवार की मध्य रात्रि एक भीषण सड़क दुर्घटना में नौ लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि सोनपुर मेला देखकर लौट रहे बथूई निवासी एक परिवार की कार उसके चालक के नियंत्रण खोने से अनियंत्रित होकर पहले बिजली के पोल से और फिर सड़क किनारे स्थित एक घर की दीवार से टकरा गई। टक्कर बड़ी जोरदार थी। स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर सभी घायलों को कार से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में भर्ती कराया। घायलों में अभिषेक कुमार, उनकी पत्नी जुली कुमारी, पुत्र आर्यांश कुमार, पिंटू कुमार, उनकी पत्नी आरती देवी, पुत्री अंशिका कुमारी, पुत्र प्रदीप आर्यन, मंटू कुमार की पत्नी आरती कुमारी, 65 वर्षीय शत्रोहन प्रसाद तथा लालापुर निवासी सुजांति देवी शामिल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद अभिषेक कुमार, उनकी पत्...