छपरा, नवम्बर 19 -- सोनपुर । संवाद सूत्र सोनपुर मेला क्विज प्रतियोगिता के तहत जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर सोनपुर मेला की थीम पर प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन एक प्रश्न पूछा जा रहा है। प्रश्न का सही जवाब देने वाले लोगों में से प्रत्येक सप्ताह तीन लकी विनर का चयन कंप्यूटर में रैंडमाइजेशन के माध्यम से किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता के पहले सप्ताह के तीन लकी विजेताओं का चयन किया गया। मशरक के पंकज सिंह, सोनपुर के धीरज कुमार मिश्रा और इसुआपुर के आदित्य राज विजेता घोषित किया गया। इन तीनों विजेताओं को बुधवार की शाम पर्यटन विभाग के सांस्कृतिक मंच पर सम्मानित किया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...